¡Sorpréndeme!

India vs Australia T20 Series 2020 : India vs Australia T20 में किसका पलड़ा भारी | T20 Playing 11

2020-12-03 26 Dailymotion

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वन डे सीरीज (ODI Series) में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) से T20 मैचों (T20 Matchs) की सीरीज खेलने के लिए तैयार है. तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. आज इसी नई सीरीज पर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि टीम इंडिया (Team India) की ओर से प्‍लेइंग इलेवन (Playing 11) क्‍या हो सकती है. साथ ही टीम इंडिया की कमजोरी और मजबूती पर भी बात करेंगे. लेकिन उससे पहले अभी के अभी nn Sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और बेल आइकन पर भी प्रेस कर दीजिए. #IndvsAusT20Series #T20Playing11 #NNSport